CSK vs PBKS: चेन्नई सुपर किंग्स क्यों पंजाब किंग्स के सामने घुटने टेक देती है? देखें रिकॉर्ड !


CSK vs PBKS: चेन्नई सुपर किंग्स क्यों पंजाब किंग्स के सामने घुटने टेक देती है? देखें रिकॉर्ड !

Chennai-आईपीएल 2024 का 49वा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स ( CSK ) और पंजाब किंग्स ( PBKS ) के बीच चेन्नई के MA Chidambaram Stadium में शाम 7:30 बजे से खेला जायेगा ! दोनों टीम अपना पिछला मुकाबला जीत कर आ रही है ! चेन्नई ने इसी ग्राउंड पर सनराइजर्स हैदराबाद को 78 रनो से हरा दिया था जिसमे ऋतुराज गायकवाड़ ने 98 रन की और डेरिल मिचेल ने 52 रन की शानदार पारी खेली थी ! चेन्नई की तरफ से बोलिंग में तुषार देशपांडे ने 3 ओवर में 27 रन देकर 4 विकेट लिए थे ! वही दूसरी तरफ पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाईट राइडर्स को 8 विकेट से हरा दिया था यह अब तक का सबसे सफल रन चेस था जिसमे पंजाब किंग्स बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी थी जिसमे जॉनी बेयरस्टो ने मात्र 48 गेंदों में 108 रन बना दिए और उनका साथ शशांक सिंह ने दिया, शशांक ने 28 गेंदों में 68 रन बनाये जिसके चलते पंजाब किंग्स को जीत हासिल हुई ! तो चलिए जानते है क्यों पंजाब किंग्स भारी पड़ती है चेन्नई सुपर किंग्स पर !

CSK vs PBKS Head To Head 

दोनों टीमों के बीच में कुल 28 मैच खेले गए है जिसमे चेन्नई सुपर किंग्स ने 15 और पंजाब किंग्स ने 13 मैच जीते है ! चेन्नई का सर्वाधिक स्कोर 240 है जबकि पंजाब का सर्वाधिक स्कोर 231 है ! लेकिन अगर दोनों टीमों के बीच पिछले 5 मुकाबले देखे तो पंजाब किंग्स आगे है चेन्नई सुपर किंग्स से, तो चलिए जानते है दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 5 मुकाबलों के बारे में !

CSK vs PBKS Last 5 Matches

चेन्नई सुपर किंग्स ( CSK ) और पंजाब किंग्स ( PBKS ) के बीच पिछले कुछ मुकाबलों में पंजाब किंग्स आगे रही है। पंजाब किंग्स ने पिछले 5 मुकाबलों में 4 जीत हासिल की है! यह मैच 2021 से 2023 के बीच हुए थे। इससे आपको यह पता चलेगा की कौन सा खिलाडी एक दूसरे के खिलाफ अच्छा खेलता है! हम उन खिलाड़ियों के रिकॉर्ड आपको बताएँगे जो अभी इस वक़्त खेल रहे है !

1. पहला मुकाबला:- पहला मैच पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 4 विकेट्स से हरा दिया था। दोनों टीम में जिन खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया था उनके नाम कुछ इस प्रकार है!

  • चेन्नई सुपर किंग्स:- ऋतुराज गायकवाड़ 37 रन  , डिवॉन कोनवे 92 रन , शिवम् दुबे 28 रन , तुषार देशपांडे 3 विकेट , रविंद्र जडेजा 2 विकेट , माथीशा पथिराना 1 विकेट
  • पंजाब किंग्स:- प्रभसिमरण सिंह 42 रन , शिखर धवन 28 रन , लियाम लिविंगस्टोन 40 रन , सैम करन 29 रन और 1 विकेट  , जितेश शर्मा 21 ,  अर्शदीप सिंह 1 विकेट

2. दूसरा मुकाबला:- इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 11 रनो से हरा दिया था ! दोनों टीम में जिन खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया था उनके नाम कुछ इस प्रकार है!

  • चेन्नई सुपर किंग्स:- ऋतुराज गायकवाड़ 30 रन  , रविंद्र जडेजा 21 रन
  • पंजाब किंग्स:-  शिखर धवन 88 रन , लियाम लिविंगस्टोन 19 रन , रबादा 2 विकेट , अर्शदीप सिंह 1 विकेट

3. तीसरा मुकाबला:- इस मैच में भी पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 54 रनो से हरा दिया था ! दोनों टीम में जिन खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया था उनके नाम कुछ इस प्रकार है!

  • चेन्नई सुपर किंग्स:- शिवम् दुबे 57 रन , धोनी 23 रन ,  रविंद्र जडेजा 1 विकेट
  • पंजाब किंग्स:-  शिखर धवन 33 रन , लियाम लिविंगस्टोन 60 रन और 2 विकेट  , जितेश शर्मा 26 रन , रबादा 12 रन और 1 विकेट , अर्शदीप सिंह 1 विकेट , राहुल चाहर 3 विकेट

4. चौथा मुकाबला:- इस मैच में भी पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया था ! स्कोरकार्ड कुछ इस प्रकार है !

  • चेन्नई सुपर किंग्स:- ऋतुराज गायकवाड़ 12 रन , दीपक चाहर 1 विकेट , शार्दुल ठाकुर 3 विकेट
  • पंजाब किंग्स:-  अर्शदीप सिंह 2 विकेट

5. पांचवा मुकाबला:- इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया था ! स्कोरकार्ड कुछ इस प्रकार है !

  • चेन्नई सुपर किंग्स:- मोईन अली 46 रन और 1 विकेट , दीपक चाहर 4 विकेट ,
  • पंजाब किंग्स:-  अर्शदीप सिंह 1 विकेट

CSK vs PBKS Playing 11

चेन्नई सुपर किंग्स :- Ruturaj Gaikwad, Ajinkya Rahane, Daryl Mitchell, Shivam Dube, Ravindra Jadeja, Moeen Ali, MS Dhoni, Deepak Chahar, Tushar Deshpande, Matheesha Pathirana, Mustafizur Rahman [Impact sub: Shardul Thakur/Sameer Rizvi]

पंजाब किंग्स :- Prabhsimran Singh/Shikhar Dhawan, Sam Curran, Jonny Bairstow, Rilee Rossouw, Shashank Singh, Jitesh Sharma, Ashutosh Sharma, Harpreet Brar, Haarshal Patel, Kagiso Rabada, Arshdeep Singh [Impact sub: Rahul Chahar]

 

 


Leave a Comment

Exit mobile version