आईसीसी ने भारत के Yuvraj Singh को T20 World Cup 2024 का ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। जाने क्यों ?


Yuvraj Singh

युवराज सिंह बने ब्रांड एम्बेसडर

T20 World Cup 2024 का आयोजन अमेरिका और वेस्ट इंडीज में होने वाला है और जल्द ही भारत अपनी T20 World Cup Squad की घोषणा करने वाला है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आयी है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने युवराज सिंह को ICC Men’s T20 World Cup 2024 का ब्रांड एम्बैसडर घोषित किया है, युवराज सिंह ने 1 ओवर में 36 रन मारे थे और इसलिए युवराज सिंह के सम्मान में उनको 36 दिनों के लिए T20 World Cup 2024 का ब्रांड एम्बैसडर बनाया गया है। इस दौरान वह अमेरिका में आईसीसी के लिए प्रचार करते नजर आएंगे। जिसमे 9 जून को भारत बनाम पकिस्तान का मैच भी शामिल है। युवराज सिंह के आलावा आईसीसी ने क्रिस गेल और उसैन बोल्ट को भी ब्रांड एम्बैसडर बनाया है।

युवराज सिंह ने सबसे तेज 50 रन का रिकॉर्ड बनाया था

युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2007 में मात्र 12 गेंदों में 50 रन बनाये थे, उनका कुल स्कोर 58 रन था। इसी मैच में उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड के 18वें ओवर में 6 छक्के लगाए थे जिसके कारण उनका दुनिया भर में नाम हो गया था।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुवात 2 जून से होगी और समापन 29 जून को होगा। इस महामुकाबले में कुल 20 टीम हिस्सा ले रही है जिनको 4 ग्रुप में डिवाइड किया गया है। हर एक ग्रुप में 5 टीम होंगी जो आपस में एक दूसरे से भिड़ेंगी। कुल मैच 55 खेले जायेंगे।

इंडिया को ग्रुप A में रखा गया है, उनका मुकाबला कनाडा, आयरलैंड, पाकिस्तान और अमेरिका से है जिसमे जो सबसे चर्चित मुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान का है जो 9 जून को खेला जायेगा। क्रिकेट प्रेमियों को इस मैच का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार है।

Also Read:- T20 World Cup Squad: सभी 10 मजबूत टीमों की Full Squad के बारे में जानें! कौनसी 4 टीम सेमीफाइनल में जा सकती हैं? देखें

युवराज सिंह ने क्या कहा ?

युवराज ने कहा की मेरी कुछ महत्वपूर्ण यादे है जिसमे टी20 वर्ल्ड कप में एक ओवर में 6 छक्के लगाना भी शामिल है, इसलिए इस वर्ल्ड कप का हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व की बात है। जो अब तक का सबसे बड़ा इवेंट होने वाला है।

उन्होंने कहा की वेस्ट इंडीज क्रिकेट खेलने के लिए एक शानदार जगह है जहा पर बहुत ज्यादा संख्या में लोग इसे देखने आते है और एक ऐसा माहौल बनाते है जो सबसे अनोखा होता है। और उन्होंने कहा की अमेरिका में भी धीरे धीरे क्रिकेट का विकास हो रहा है और मैं टी20 वर्ल्ड कप के माध्यम से उस विकास का हिस्सा बनने के लिए तैयार हूँ।

क्लेयर फर्लांग,आईसीसी महाप्रबंधक ने क्या कहा ?

उन्होंने कहा युवराज सिंह को ICC Men’s T20 World Cup 2024 का ब्रांड एम्बैसडर बनाना बड़े सम्मान की बात है। उनका नाम T20 World Cup पर्यायवाची है जो T20 World Cup के आयोजन के सबसे प्रतिष्ठित क्षणों में से एक है। जब वह T20 World Cup में एक ओवर 6 छक्के लगाने वाले पहले खिलाडी बने। वह क्रिस गेल और उसैन बोल्ट के साथ पहले घोषित एम्बैसडर में खिलाड़ियों में शामिल हो गए है। जो विश्व कप में सभी का उत्साह बढ़ाएंगे।


Leave a Comment

Exit mobile version