MI vs DC Match – रविवार को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच IPL का 20वा मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को लगातार तीन हार का सामना करना पड़ा है और पॉइंट्स टेबल में मुंबई 10वें नंबर पर है दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स को अपने पिछले मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स के हाथो करारी हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली कैपिटल्स चार में से तीन मैच हारी है और एक मैच जीती है। ऐसे में दोनों टीमों की नजर जीत पर होगी।
MI vs DC Match Team Analysis
मुंबई इंडियंस की टीम रही हर विभाग में असफल
मुंबई इंडियंस की टीम अभी तक हर प्रकार से असफल रही है। बल्लेबाजी की बात करे तो रोहित शर्मा और ईशान किशन टीम तो बेहतर शुरूवात तो देते है पर दोनों लम्बी पारी नहीं खेल प् रहे वही दूसरी तरफ गेंदबाजों का लय भी बिगड़ा पड़ा है वही इस मैच में सूर्य कुमार यादव की वापसी हो रही है जिससे टीम की बैटिंग लाइनअप को ओर मजबूत होगी।
डेविड वार्नर और ऋषब पंत से है बड़ी पारी की उम्मीद
इस मैच में डेविड वार्नर से बड़ी पारी की उम्मीद की जा सकती है। वार्नर ने चार मैच में 148 रन बनाए है साथ ही ऋषब पंत ने भी लय पकड़ ली है पंत ने अब तक चार पारियो में 152 रन बनाए है। दिल्ली कैपिटल्स को अपनी गेंदबाजी में सुधर करना होगा। पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने 20 ओवर में 272 रन पड़वा दिए थे। कोलकाता नाईट राइडर्स ने दिल्ली के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करी थी जो की उनकी हर का सबसे बड़ा कारण बनी।
MI vs DC Match Key Players
मुंबई इंडियंस – रोहित शर्मा , जसप्रीत बुमराह
दिल्ली कैपिटल्स – डेविड वार्नर , ऋषब पंत , एनरिक नॉर्टजे
MI vs DC Head To Head Match
दोनों टीमों के बीच में कुल 33 मुकाबले हुए है जिसमे से मुंबई इंडियंस ने 18 मैच जीते है और दिल्ली कैपिटल्स ने 15 मैच जीते है अगर 2020 से 2023 के बीच मुकाबले की बात की जाये तो मुंबई ने 6 और दिल्ली ने 3 मुकाबले जीते है मुंबई इंडियंस का दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर 218 है वही मुंबई के खिलाफ दिल्ली का सबसे बड़ा स्कोर 213 है। मुंबई इंडियंस का पलड़ा दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भारी रहता है।
Mumbai Indians Recent Form – L L L
Delhi Capitals Recent Form – L L W L
MI vs DC Match Pitch Report And Weather Report
Pitch Report – वानखेड़े स्टेडियम की पिच हमेशा बल्लेबाजी के लिए अच्छी मानी जाती है जहा बड़े स्कोर बनते है और यहाँ तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है स्पिनर्स का रोल यहाँ कम हो जाता है। साथ ही दिन में मैच है तो जो भी टीम टॉस जीतेगी वो बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। यहाँ चेस करना भी कोई बुरा विकल्प नहीं मन जाता। दिन में मैच है तो पिच दोनों कंडीशन को सपोर्ट करेगी चाहे आप टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी ले या गेंदबाजी।
Wankhede Stadium – Average Score 191
Batting Pitch – 70% Bowling Pitch – 30%
Pace Bowling – 60% Spin Bowling – 40%
Weather Report – MI vs DC इस दिन मुंबई का मौसम बिलकुल साफ़ रहने वाला है बारिश की कोई सम्भावना नहीं है पूरा मैच देखने को मिलेगा तथा मुंबई का तापमान 31 डिग्री से 33 डिग्री के बिच रह सकता है। क्यूंकि दोपहर में मैच है तो खिलाड़ियों को तेज़ धुप का सामना करना पड़ेगा।
MI vs DC Match Team News And Injury Update
Mumbai Indians – मुंबई इंडियंस के लिए बड़ी रहत की खबर है सूर्य कुमार यादव टीम के साथ जुड़ गए है और आपको इस मैच में खेलते आएंगे।
Delhi Capitals – मुकेश कुमार अनुपस्थित रहेंगे और कुलदीप यादव का खेलना संदेहपूर्ण है क्यूंकि उनको फिटनेस टेस्ट पास करना होगा।
MI vs DC Match Tactics And Matchups
Mumbai Indians – सूर्य कुमार यादव के आने से अब लगता है नमन धीर इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर आएंगे और मुंबई को अपनी बौलिंग में चेंज करना होगा उनको कम से कम जसप्रीत बुमराह के 2 ओवर पॉवरप्ले में करवाने चाहिए क्यूंकि सामने डेविड वार्नर है।
Delhi Capitals – मिचेल मार्श फॉर्म में नहीं है ऐसे में टीम उनके जगह जैक फ़्रेज़र मैकगर्क को खिला सकती है और कुलदीप कुमार के ना होने से अब लगता है अक्षर पटेल आपको अपने चार ओवर पूरे करते दिख सकते है क्यूंकि उन्होंने कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ पूरे ओवर नहीं फेंके थे।
MI vs DC Probable XI
Mumbai Indians – ईशान किशन , रोहित शर्मा , सूर्य कुमार यादव , डेवल्ड ब्रेविस , हार्दिक पंड्या , टिम डेविड , गेराल्ड कोएट्जी , पियूष चावला , जसप्रीत बुमराह , आकाश मधवाल , कवेना मफ़ाका , Impact Sub : नमन धीर
Delhi Capitals – पृथ्वी शॉ , डेविड वार्नर , मिचेल मार्श / जेक फ़्रेज़र मैकगर्क , ऋषभ पंत , ट्रिस्टन स्टब्बस , अक्षर पटेल , सुमित कुमार , रसिख दर सलाम , एनरिक नॉर्टजे , इशांत शर्मा ,खलील अहमद , Impact Sub : अभिषेक पोरेल
MI vs DC Dream11 Team
कप्तान – रोहित शर्मा
उपकप्तान – डेविड वार्नर
विकेट कीपर – ईशान किशन , ऋषभ पंत
बल्लेबाज – सूर्य कुमार यादव , तिलक वर्मा
आल राउंडर – हार्दिक पंड्या , अक्षर पटेल
गेंदबाज – जसप्रीत बुमराह , एनरिक नॉर्टजे , आकाश मधवाल
MI vs DC Dream11 Team Prediction