MI vs RCB Dream11 Prediction: अगर आपको एक अच्छी MI vs RCB Dream11 Prediction की टीम बनानी है तो आपको मैच के हर एक रिकॉर्ड के बारे में पता होना चाहिए। आपको दोनों टीमों के प्लेयर्स की परफॉरमेंस के बारे में पता होना चाहिए उसके एक दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड का पता होना चाहिए। हमने आपको इस लेख में MI vs RCB Dream11 Prediction कैसे बना सकते है उसके बारे में पूरी जानकारी दी है।
MI vs RCB Match Preview
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच गुरुवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में IPL का सबसे बड़ा मुकाबला खेला जायेगा। इस मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली आमने-सामने होंगे। दोनों टीमों के फैंस का उत्साह देखने लायक होगा। मुंबई इंडियंस अपना पिछला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत कर आ रहे है। वही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अपने पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। मुंबई अंकतालिका में 8वें नंबर पर है और बेंगलुरु 9वें नंबर पर है।
MI vs RCB Team Analysis
ग्लेंन मैक्सवेल बने RCB के लिए परेशानी
मैक्सवेल के बल्ले से रन नहीं आ रहे है जिसके चलते रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 5 मैच में से सिर्फ 1 मैच जीती है। मैक्सवेल का पिछले पांच मैचों में सर्वाधिक स्कोर सिर्फ 28 है ऐसे में मैक्सवेल भरी दबाव महसूस कर रहे होंगे। RCB के साइड विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ही रन बना रहे है ऐसे में मैक्सवेल का योगदान जरुरी है आशा करते है आपको इस मैच में मैक्सवेल की एक अच्छी पारी देखने को मिले।
पियूष चावला को लेने होंगे विकेट
पिछले चार मैच में पियूष चावला ने 115 रन देकर सिर्फ 2 विकेट लिए है चावला को अपनी पुरारी फॉर्म वापस प्राप्त करनी होंगी जैसा परफॉरमेंस उन्होंने IPL 2023 में किया था उन्होंने 16 मैच में 22 विकेट लिए थे।
MI vs RCB Head To Head Match
दोनों टीमों के बीच 32 मुकाबले हुए है जिसमे से 18 मुकाबले मुंबई इंडियंस ने और 14 मुकाबले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीते है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मुंबई इंडियंस के खिलाफ सर्वाधिक स्कोर 235 है वही मुंबई इंडियंस का रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ सर्वाधिक स्कोर 211 है।
विराट कोहली का मुंबई इंडियंस के खिलाफ सबसे अच्छा रिकॉर्ड है उन्होंने 31 मैच 852 रन बनाये है वही मुंबई इंडियंस की साइड बेंगलुरु के खिलाफ रोहित शर्मा का रिकॉर्ड सबसे अच्छा है और उन्होंने 23 मैच में 567 रन बनाये है। मुंबई की साइड से बोलिंग में जसप्रीत बुमराह ने 19 मैच में 22 विकेट लिए है।
MI vs RCB Head To Head Record In Wankhede
दोनों टीम मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कुल 10 मैच खेली है जिसमे से मुंबई इंडियंस ने 7 मैच जीते है और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 3 मैच जीते है। मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन वानखेड़े में अच्छा होता है। दोनों टीम अपना लास्ट मैच 9 May 2023 को खेली थी जिसमे मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हराया था। स्कोरकार्ड कुछ इस प्रकार था।
Royal Challenger Bengaluru – 199/6
Virat Kohli – 1 Run
Glenn Maxwell – 68 Run
Dinesh Kartik – 40 Run
Mumbai Indians – 204/4
Ishan Kishan -42 Run
Surya Kumar Yadav – 83 Run
MI vs RCB Recent Form
Mumbai Indians – L L L W
Royal Challengers Bengaluru – L W L L L
MI vs RCB Pitch Report & Weather Report
Pitch Report –वानखेड़े स्टेडियम की पिच हमेशा बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है जहा बड़े स्कोर बनते है यहाँ पर बल्लेबाजों को बैटिंग करने में मजा आता है। और ऑडियंस को खूब चौके छक्के देखने को मिलते है और यहाँ तेज गेंदबाजों को शुरुवात में मदद मिलती है स्पिनर्स यहाँ पर काम फायदेमंद साबित होते है। पिछले मैच में यहाँ मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 234 बना दिए थे और चेस करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने भी 200 का आंकड़ा पार दिया था लेकिन शुरुवात में तेज गेंदबाजों को स्विंग मिल सकती है क्यूंकि अगर आपको 1 अप्रैल 2024 का मुकाबला याद हो तो ट्रेंट बोल्ट को यहाँ बोलिंग से अच्छी खासी मदद मिली थी उन्होंने रोहित शर्मा को शुरुवात में आउट कर दिया था।
Wankhede Stadium – Average Score 195
Batting Pitch – 70% Bowling Pitch – 30%
Pace Bowling – 60% Spin Bowling – 40%
Weather Report – 11 अप्रैल 2024 को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के दिन मौसम एकदम साफ़ रहेगा। दिन के समय मुंबई का तापमान 31 डिग्री सेल्सियस(Mostly Sunny ) होगा और रात के समय जब मैच स्टार्ट होगा तब तापमान 29 डिग्री(Partly Cloudy) होगा। मुंबई में बारिश कि कोई सम्भावना नहीं है ऐसे में ऑडियंस को पूरा मैच देखने को मिलेगा।
MI vs RCB Playing 11
Mumbai Indians – ईशान किशन , रोहित शर्मा , सूर्य कुमार यादव , तिलक वर्मा , हार्दिक पंड्या ( C ) , टिम डेविड , रोमरिओ शेफर्ड , मोहम्मद नबी , गेराल्ड कोएट्जी , पियूष चावला , जसप्रीत बुमराह , Impact Sub : आकाश मधवाल
Royal Challengers Bengaluru – विराट कोहली , फाफ डु प्लेसिस ( C ) , कैमेरॉन ग्रीन / विल जैक्स , ग्लेंन मैक्सवेल , रजत पाटीदार , दिनेश कार्तिक (WK) , अनुज रावत , मोहम्मद सिराज , मयंक डगर , कर्ण शर्मा , लोकी फर्गुसन , Impact Sub : यश दयाल
MI vs RCB Match Key Players
Mumbai Indians – रोहित शर्मा , सूर्य कुमार यादव , जसप्रीत बुमराह
Royal Challengers Bengaluru – विराट कोहली , फाफ डु प्लेसिस , ग्लेंन मैक्सवेल
MI vs RCB Dream11 Prediction
कप्तान – विराट कोहली
उपकप्तान – रोहित शर्मा
विकेट कीपर – ईशान किशन
बल्लेबाज – सूर्य कुमार यादव , तिलक वर्मा , फाफ डु प्लेसिस
आल राउंडर – हार्दिक पंड्या , ग्लेंन मैक्सवेल , रोमरिओ शेफर्ड
गेंदबाज – जसप्रीत बुमराह , एनरिक नॉर्टजे
MI vs RCB Dream11 Prediction Player To Avoid
Mumbai Indian – मोहम्मद नबी , टिम डेविड
Royal Challengers Bengaluru – रजत पाटीदार , अनुज रावत , मयंक डगर , यश दयाल
MI vs RCB Dream11 Prediction