T20 World Cup Squad: सभी 10 मजबूत टीमों की Full Squad के बारे में जानें! कौनसी 4 टीम सेमीफाइनल में जा सकती हैं? देखें


T20 World Cup Squad-Mitchell Marsh, Rohit Sharma, Kane Williamson
T20 World Cup Squad 2024

T20 World Cup Squad: टी20 वर्ल्ड कप का इंतज़ार सभी क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री है और इसकी शुरुवात सभी टीमों ने अपनी Full Squad घोषित करके कर दी है! टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन वेस्ट इंडीज और यूएसए में किया जाएगा! 2 जून से टी20 वर्ल्ड कप की शुरुवात होगी और इसका फाइनल 29 जून को खेला जाएगा! ऐसे में हम आपको 10 मजबूत टीमों की T20 World Cup Squad के बारे में बताएँगे जिसका आपको बहुत दिनों से इंतज़ार था ! 10 टीमों के नाम कुछ इस प्रकार है ! इंडिया, पाकिस्तान , ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्ट इंडीज, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश!

T20 World Cup Squad ( Top 10 Team )

1. India ( भारत )

भारत ने अपनी 15 सदस्य टीम और 4 रिज़र्व खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है और जिसमे K L Rahul का नाम न होना सबको चौकाने वाला था चलिए जानते है भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम के बारे में जिसका आप सबको कई दिनों से इंतजार था!

India Squad:- रोहित शर्मा (c), हार्दिक पांड्या (vc), यशस्वी जैसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (wk), संजू सैमसन (wk), शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्सर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

Reserves: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, अवेश खान और खलील अहमद

2. Australia ( ऑस्ट्रेलिया )

ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्य टीम में भी एक बड़े नाम Steve Smith का ना होना सबके लिए हैरान करने वाला था! उनके अलावा कुछ और खिलाडी जैसे Aaron Hardie, Spencer Johnson, Jason Behrendorff और Xavier Bartlett का नाम भी इस सूचि में नहीं था जबकि इन सब युवा खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में जबरदस्त प्रदर्शन किया था

Australia Squad:- मिचेल मार्श (c), ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, ग्लेन मैक्सवेल, जॉश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन अगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नेथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जॉश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, मैथ्यू वेड, एडम जम्पा

Reserves: जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क, मैट शॉर्ट

Also Read:- ICC ने युवराज सिंह को बनाया Brand Ambassador

3. New Zealand ( न्यूज़ीलैंड )

न्यूज़ीलैंड ने अपनी 15 सदस्य टीम घोषित कर दी है और Kyle Jamieson और Adam Milne का Injury के चलते T20 World Cup Squad में सिलेक्शन होना संभव नहीं था जबकि Tim Seifert, Tom Latham और Will Young को ख़राब Recent Form के चलते टीम में जगह नहीं मिली!

New Zealand Squad:- केन विलियमसन (c), फिन एलेन(wk), डेवन कॉनवे(wk), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, लॉकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्रा, मिचेल संटनर, इश सोधी, टिम सौथी, ट्रेंट बोल्ट

Reserves: बेन सीयर्स

4. England ( इंग्लैंड )

इंग्लैंड की 15 सदस्य टीम में 12 महीने बाद Jofra Archer की वापसी हो रही है वह elbow injury के चलते क्रिकेट से दूर थे!

England Squad:- जॉस बटलर (c), जॉनी बेयरस्टो, विल जैक्स, मोइन अली, जोफरा आर्चर, हैरी ब्रुक, सैम कुरेन, बेन डकेट, टॉम हार्टले, क्रिस जॉर्डन, लियम लिविंगस्टोन, आदिल रशीद, फिल सॉल्ट, रीस टॉपली, मार्क वुड

5. South Africa ( दक्षिण अफ्रीका )

साउथ अफ्रीका की 15 सदस्य टीम में कुछ नए चेहरे दिखेंगे जिसमे Ryan Rickelton और Baartman शामिल होंगे, इन्होने साउथ अफ्रीका टी20 कप में जबरदस्त परफॉरमेंस दिया था जिसके चलते इनकी जगह टी20 वर्ल्ड कप में बनी है! Ryan Rickelton ने 59 की Average और 174 के Strike Rate से 530 रन बनाये थे और Baartman ने 8 मैचों में 18 विकेट लिए थे

South Africa Squad:- एडेन मार्कराम (कप्तान), क्विंटन डी कॉकविकेट (wk), डेविड मिलर, तबरेज़ शम्सी, ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्ज़ी,  ब्योर्न फोर्टुइन, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एनरिक नॉर्टजे, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स

Reserves: लुंगी नगिडी और नांद्रे बर्गर

6. West Indies ( वेस्टइंडीज )

वेस्टइंडीज की 15 सदस्य टीम में Kyle Mayers को जगह नहीं मिली!

West Indies Squad:- रोवमैन पॉवेल (c), शाई होप(wk), आंद्रे रसेल, अल्ज़ारी जोसेफ, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज़, शिम्रोन हेटमायर(wk), जेसन होल्डर, अकील होसेन, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन(wk), शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड

7. Pakistan ( पाकिस्तान )

पाकिस्तान ने अपने 15 सदस्य टीम की घोषणा कर दी है कुछ नए चेहरे Abrar Ahmed, Azam Khan, Saim Ayub, Mohammad Abbas Afridi and Usman Khan टीम में शामिल किये गए है जबकि Hasan Ali की वर्ल्ड कप में जगह नहीं बनी है।

Pakistan Squad:- बाबर आज़म (c) अब्रार अहमद, मोहम्मद रिजवान(wk), अज़म खान, फखर जमान, हरिस रौफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वासिम, मोहम्मद अब्बास अफ्रीदी, मोहम्मद अमीर, सैम आयूब, शदाब खान, शाहीन शाह अफ्रीदी, उस्मान खान, नसीम शाह

8. Afghanistan ( अफगानिस्तान )

अफगानिस्तान ने अपने 15 सदस्य टीम और 3 रिज़र्व प्लेयर का एलान कर दिया है पिछले साल वर्ल्ड कप का नेतृत्व कर रहे H Shahidi को इस साल T20 World Cup Squad में जगह नहीं मिली! रशीद खान टीम का नेतृत्व करेंगे!

Afghanistan Squad:- राशिद खान (c), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (wk), इब्राहिम जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद इशाक, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, करीम जनत, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद मलिक, नांग्याल खरोती

Reserves: हजरतुल्लाह जजई, सलीम सफी, सेदिक अटल

9. Sri Lanka ( श्रीलंका )

श्रीलंका ने अपनी टी20 वर्ल्ड कप टीम की घोषणा कर दी है। जिसमे मुख्य 15 खिलाडी और 4 रिज़र्व खिलाडी होंगे। Wanindu Hasaranga टीम के कप्तान और Charith Asalanka टीम के उपकप्तान होंगे।

Sri Lanka Squad:- वानिंदु हसरंगा(c), चरित असलांका(vc), कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, पथुम निसांका, कामिंदु मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, धनंजय डी सिल्वा, डुनिथ वेललेज, नुवान तुषारा, महीश थीक्षाना, मथीशा पथिराना, दुष्मंथा चमीरा और दिलशान मदुशंका

Reserves: भानुका राजपक्षे, जेनिथ लियानागे, असिथा फर्नांडो और विजयकांत वियास्कंथ

10. Bangladesh ( बांग्लादेश )

बांग्लादेश ने अपनी 15 सदस्य टीम की घोषणा कर दी है। टी 20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के कप्तान Najmul Hossain Shanto होंगे।

Bangladesh squad: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), लिटन दास, तस्कीन अहमद, सौम्या सरकार, तंजीद हसन तमीम, शाकिब अल हसन, तौहीद हृदोय, महमूद उल्लाह रियाद, जेकर अली अनिक, तनवीर इस्लाम, शक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम , तंजीम हसन साकिब।

Reserves: अफीफ हुसैन, हसन महमूद

Check Out:- T20 World Cup Team list 2024

4 टीम जो सेमीफाइनल खेल सकती है 

  • India
  • Australia
  • New Zealand
  • South Africa

 


Leave a Comment